भदौरिया अध्यक्ष, इकड़या चुने गए बीसा अग्रवाल समिति के मंत्री
* भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ बीसा अग्रवाल समिति का निर्वाचन, 89.89 फीसदी वोट पड़े
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच (जालौन)। बीसा अग्रवाल समिति का प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव रविवार को भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ जिसमें 89.89 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर रात तक जारी रही मतगणना के घोषित परिणाम में मनीष भदौरिया अध्यक्ष और अवधेश इकड़या मंत्री पद पर विजयी रहे।
मुख्य चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल एडवोकेट सीनियर तथा सहायक निर्वाचन अधिकारियों अशोक कुमार, ओमप्रकाश बजाज, वीरेंद्र कुमार सर्राफ, रवींद्र कुमार अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल की देखरेख में रविवार को अग्रवाल भवन में मतदान सुबह 9 बजे शुरू हुआ। 393 के सापेक्ष 356 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 3 बजे तक चली वोटिंग में कुल 89.89 फीसदी वोट डाले गए। लगभग 4 बजे शुरू हुई मतगणना देर रात तक जारी रही। करीब आठ बजे मिले परिणामों में अध्यक्ष पद पर मनीष भदौरिया चुनाव जीते, उन्होंने रामेश्वर दयाल को 17 वोटों के अंतर से हराया। मंत्री पद पर अवधेश इकड़या ने रिकॉर्ड 178 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराई। उपाध्यक्ष ब्रजबिहारी मुखिया, उपमंत्री रवि गोयल, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और भंडारी पद पर संतोष तोस्वामी विजयी रहे, जबकि ऑडीटर पद पर आशुतोष अग्रवाल निर्विरोध चुने गए। इसके अलावा कार्यकारिणी के चौबीस सदस्य भी निर्विरोध चुने गए हैं। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने बधाई देते हुए अपेक्षा जताई कि समाज के उत्थान में वे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इंसेट में-
'जो दायित्व समाज ने दिया है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करूंगा'
कोंच। बीसा अग्रवाल समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष भदौरिया ने चुनाव जीतने पर समाज के लोगों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है उसका बखूबी निर्वहन करने का भरसक प्रयास करूंगा और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, समाज को शिक्षित बनाने के लिए बुजुर्गों का सहयोग लेते हुए काम करता रहूंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें