बुन्देलखंड एक्सप्रेस वे की पुलिस चौकी के अधीन होगें 28 गांव


जालौन से बृजेश उदैनियां/आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट 

जालौन। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के आसपास अपराधों को रोकने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना की जा रही है। एक्सप्रेस वे पास प्रस्तावित पुलिस चौकी से कोतवाली क्षेत्र के 28 गांवों को सम्बद्ध किये जाने पर विचार किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र 28 गांव चौकी से सम्बद्ध होगे। पुलिस चौकी बनने से क्षेत्र कम हो जाने से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है। 
बंगरा मार्ग पर आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटना में घायलों को शीघ्र मदद उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने भिंड मार्ग पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के टोल के आसपास पुलिस चौकी की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। बंगरा मार्ग पर एक्सप्रेस वे के पास स्थित महाविद्यालय के बगल में ग्राम पंचायत मलकपुरा की जमीन खाली पड़ी थी। मलकपुरा प्रधान ने ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कराकर ग्राम सभा की भूमि को पुलिस चौकी के नाम स्थानांतरित करने की स्वीकृति दे दी। स्वीकृति के बाद पुलिस चौकी की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है जिसपर बनायी जा रही है नयी पुलिस चौकी से कोतवाली क्षेत्र के 28 गांवों को सम्बद्ध किये जाने की योजना है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जीपुरा, अलाईपुरा, औरेखी, शेरपुरा, मलकपुरा, छिरिया सलेमपुर, अमखेडा़, पमां, दमां, लहचूरा, सुढ़ार, सालाबाद, तामां, लहरउआ, कुंदनपुरा, कोरीपुरा, धनौराकलां समेत 28 गांवको जोड़ जा सकता है। कोतवाली क्षेत्र के 28 गांव हटने से कोतवाली के क्षेत्र में कमी आयेगी। क्षेत्र घटने व पुलिस चौकी बनने से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार आ सकता है।इसके साथ ही पुलिस को पहुंचाने में लगने वाले समय में भी कमी आने की संभावना है। पुलिस चौकी खुलने से शरारती तत्वों द्वारा की जाने वाली स्टंटबाजी, संदिग्धों की निगरानी एवं यातायात व्यवस्था की निगरानी आसानी से की जा सकेगी। किसी घटना या दुर्घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी। पुलिस चौकी खुलने के बाद एक्सप्रेसवे की सीमा के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी सतर्क दृष्टि के साथ ही हर आने जाने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखी जाएगी। इस रास्ते यदि कोई हादसा होता है तो पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराएगी।कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस चौकी की स्थापना को लेकर अभी हर पहलू पर विचार किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों द्वारा आवश्यक निर्णय लिया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया