बिजली विभाग की लापरवाही,सिकरी राजा मे जमीन के करीब से झूलते तार,घटना को दे रहे न्यौता


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन।सिकरी राजा मे जमीन के करीबी झूलते बिजली के तार कभी भी बडी घटना कोदे सकते अंजाम ग्रामीणो मे बिजली विभाग के खिलाफ गहरा रोष शिकायत के बाबजूद भी समस्या का नही किया गया निस्तारण।
सिकरी राजा निवासी राम बिहारी मोहित कुमार रमेश चंद्र पवन कुमार अमर सिंह राम मोहन आदि बताया कि गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है गांव में के पास से निकली 11 000 की लाइन जमीन सै मात्र 3-4, फीट ऊंची है जिससे इस लाइन से कभी भी कोई भी टकरा सकता है गांव की एक महिला गुरुवार को चारा लेने जा रही थी उस दौरान वह उन तारो से टकरा गयी गनीमत यह रही कि उस समय बिजली नही आ रही थी लेकिन फिर भी वह घबरा गयी और वहा भरे पानी मे गिर गयी कोई भी अप्रिय घटना प्रकाश मे नही आई ग्रामीणो का आरोप हे कि उन्होने बिजली विभाग से बिजली के झूलते तार को लेकर शिकायत की थी तथा इन के बीच एक बिजली के पोल लगाये जाने की मांग भी की थी लेकिन आज तक उनकी समस्या का कोई निस्तारण नही हुआ।इससे गांव मे बिजली विभाग की लापरवाही से कभी भी कोई भी बडा हादसा घटित हो सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया