राजनीति में ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी मील का पत्थर साबित होगा नारी शक्ति वंदन कानून-भानुप्रताप


रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को लेकर बनाए गए कानून पर आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह
कोंच। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा नारी शक्ति वंदन आरक्षण विधेयक पास कराए जाने पर केंद्र सरकार का अभिनंदन समारोह शनिवार को यहां आशीर्वाद होटल में आयोजत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री एमएसएमई भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा, राजनीति में ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी मील का पत्थर साबित होगा नारी शक्ति वंदन कानून।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित की अध्यक्षता और केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य में संजोए गए अभिनंदन समारोह में कार्यक्रम संयोजक पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवेंद्र सिंह निरजंन एवं  बीडीओ कोंच प्रतिभा शाल्या ने जिलाध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उरई अनिल बहुगुणा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, नदीगांव ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह डिंपल, अवध बिहारी बब्बा, अंजू अग्रवाल, अंजू सिंह, महेंद्र सोनी लला, राजेश्वरी यादव आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंचस्थ रहे। राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा, नई लोक सभा में सबसे पहला प्रस्ताव नारी आरक्षण का बिल पास हुआ। लोक सभा मे अभी 80 सांसद महिलाएं हैं लेकिन अब 180 महिलाएं लोक सभा में पहुंचेंगी। इसी तरह विधानसभा में भी एक बड़ी संख्या महिलाओं की पहुंचेगी। मोदी जी ने जो भी योजनाएं लागू की है उनमें महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। इस दौरान दीपक मिश्रा, अर्चना सोनी, डीएन शिवहरे, रविकांत कुशवाहा, बाबूराम पाल,  नरेंद्र विश्वकर्मा, प्रदीप वर्मा, प्रभंजन गर्ग, केशरीमल तरसौलिया, मुकेश राठौर, वीरेंद्र चमरसेना, कुलदीप कुशवाहा, सौरभ पुरवार, बेटू गर्ग आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया