मुकदमे मे समझौता का दबाब बनाये जाने का आरोप


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन।न्यायालय में विचाराधीन मामले में पैरवी करने के लिए आयी महिला के साथ पति ने मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। मुकदमा वापस न लेने पर पति न पत्नी के गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।एस पी के आदेश पर पुलिस पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना डकोर के ग्राम मुहम्मदाबाद निवासी निदा खातून ने बताया कि जालौन मुसिंफ न्यायालय में उनका एक मामला विचाराधीन है। इस मुकदमे में उनके पति शारुख खान निवासी अजीतापुर थाना गोहन आरोपी है। 22 सितम्बर को तारीख पर दोनों लोगों आये थे। इसी दौरान न्यायालय परिसर में मौजूद पति शारुख खान ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया तो वह चली गयी। इसी दौरान उनके पति ने मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। मुकदमा वापस लेने से मना करने पर उन्होंने न्यायालय परिसर में ही उनके के साथ गाली गलौज मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय परिसर में हुई मारपीट के मामले में पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया था जिसे बाद में छोड़ दिया गया तथा प्रार्थनी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी। पुलिस अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया