रैली निकालकर पोषण माह का हुआ समापन


रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* विधायक मूलचंद्र ने रैली को दिखाई हरी झंडी
कोंच। बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा कोंच ब्लॉक क्षेत्र के सभी 186 आगंनबाड़ी केंद्रों पर एक माह से मनाये जा रहे पोषण माह का शनिवार को रैली निकालकर समापन किया गया।
स्थानीय खंड विकास कार्यालय से निकाली गयी रैली को क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन ने हरी झंडी दिखाई। रैली में शामिल आगंनबाड़ी महिलाएं कुपोषण से बच्चों को बचाने, साफ़ सफ़ाई पर ध्यान देने, पौष्टिक व विटामिन युक्त भोजन करने के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए अपने अपने हांथों में स्लोगन लिखे बैनर और तख्तियां लेकर नारे लगाती हुईं साथ चल रहीं थीं। इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आगंनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से कुपोषण को जड़ से समाप्त करने के लिए संकल्पित होकर तमाम कार्यक्रम चला रही है। सरकार के इस प्रयास को पूरी तरह सफल बनाने के लिए हम सभी लोगों को जागरुक होना पड़ेगा। इस मौके पर बीडीओ प्रतिभा शल्य, सीडीपीओ चंद्रप्रभा खरे, मुख्य सेविका ऊषा देवी, आगंनबाड़ी सीमा सचान, अंजली वर्मा, कंचन, सुनीता, ममता, शशि, माधुरी, मीना, गीता, रमा, उर्मिला लिए, रानी, स्नेहलता, कान्ति, सरोज, भावना, रचना, शांति देवी आदि उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया