एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाली, लक्ष्मीबाई की प्रतिमा साफ की
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। स्वच्छता ही सेवा 'कचरा मुक्त भारत' पखवाड़ा के तहत शनिवार को एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकाल कर रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा की साफ सफाई की।
एसआरपी इंटर कॉलेज के एनसीसी छात्र छात्राओं ने कर्नल नीलेश झा के निर्देशन एवं एनसीसी प्रभारी विजय वर्मा, हवलदार मोहन काजी रॉय, प्रवक्ता सूर्यकांत रावत के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरा मुक्त भारत थीम को लेकर रैली निकाली और नगर के बीच ऐतिहासिक चंदकुआं चौराहे पर स्थित वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा की साफ सफाई कर आम नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर विजय वर्मा ने कहा कि स्वच्छता का कार्य केवल कुछ दिनों का अभियान न होकर निरंतर चढ़ने वाला अभियान होना चाहिए। हम जो भी कार्य अभियान के तौर पर करते हैं उससे अच्छा संदेश जाता है इसलिए सफाई व स्वच्छता का कार्य भी अभियान की तरह प्रतिदिन चलना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापक नंदन कुमार, रवींद्र कुमार, गंभीर सिंह यादव, नरेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें