जिला स्तरीय अधिकारी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एक तारीख एक घंटा स्वच्छता के लिए सामूहिक रूप से श्रमदान कचरा संवेदनशील स्थलों भी निवारण करें : सीडीओ
उरई(जालौन)।मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारी को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा "एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिये" कार्यक्रम के आयोजन के सम्बंध में बताया कि मुख्य सचिव उoप्रo शासन लखनऊ के पत्र के द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को अपने आवंटित जनपद में दिनांक 30 सितम्बर 2023 की सायं पंहुचकर जनपद में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे अधिकारियों / कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिये 1 घण्टा का श्रमदान का स्थलीय निरीक्षण किये जाने तथा दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को कचरा संवेदनशील स्थलों का निवारण कर उनके सौंदर्यीकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने के निर्देश दिये गये है। मुख्य सचिव महोदय के उक्त पत्र में दिये गये निर्देशों के क्रम में आयुक्त झांसी मण्डल झांसी / नोडल अधिकारी जनपद जालौन की उपस्थिति में जनपद मुख्यालय उरई में दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे अधिकारियों / कर्मचारियों एवं नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिये 1 घण्टा का श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 1अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे आयुक्त महोदय, झांसी मण्डल झांसी / नोडल अधिकारी जनपद जालौन की उपस्थिति में आयोजित "एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता के लिये कार्यक्रम में आप अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें