ससुरालियों पर मुंसिफ कोर्ट के बाहर मारपीट करने का आरोप लगाया महिला ने
कोंच। मुकदमे के सिलसिले में आई महिला ने ससुरालियों पर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
कस्बा नदीगांव निवासी भंवर सिंह की विवाहित पुत्री रानी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शुक्रवार को वह मुकदमे के संबंध में मुंसिफ कोर्ट गई हुई थी। वह जैसे ही मुंसिफ कोर्ट के बाहर पहुंची तभी ग्वालियर निवासी उसका पति शुभम अन्य ससुरालीजनों के साथ चार पहिया वाहन से आया और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की व उसकी साड़ी खींचकर उसकी लज्जा भंग करते हुए छेड़छाड़ की। उक्त लोगों ने उसके भाई निरंजन सिंह के सिर में तमंचे की बट मार दी जिससे भाई को चोट आई। रानी ने पुलिस को बताया कि उक्त लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। रानी ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें