पुत्रो द्वारा जबरन जमीन हडपने का आरोप

 


जालौन
 से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।पुत्रों ने जबरन पिता की जमीन हडप ली। जब पिता ने भरण-पोषण के लिए खर्चा मांगा तो पुत्रों ने मारपीट कर दी। पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत कर भरण-पोषण के लिए मदद दिलाये जाने की मांग की है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खनुआं निवासी अनिल कुमार पुत्र रामसेवक ने बताया कि उनकी खनुवां मौजा में लगभग 22 बीघा जमीन है। उनकी जमीन को उनके पुत्रों रामजी व श्यामजी ने जबरन छीन ली है। अब उनके पास भरण-पोषण के कुछ नही बचा है। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे उन्होंने पुत्रों से खर्च के लिए 5 हजार मांगे तो उन्होंने पैसा तो नही दिये उल्टा गाली-गलौज कर मारपीट कर दी।पीड़ित ने पुलिस से आरोप पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई करने व जमीन दिलाये जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया