गर्भवती को रेफर करने के मामले में कार्रवाई न होने से खफा पति ने एसडीएम से की शिकायत
रिपोर्ट- कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। सीएचसी कोंच में महिला मरीज के तीमारदार से पैसे ऐंठने और बेवजह महिला को जिला अस्पताल रेफर करने के मामले में अब तक स्वास्थ्य कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से खफा महिला के पति ने शुक्रवार को एसडीएम के यहां शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। हालांकि पूरा मामला मीडिया में आने के बाद अधिकारियों ने उक्त महिला कर्मचारी जिस पर जांच के नाम पर पैसा झटकने का आरोप है, को नोटिस थमा कर स्पष्टीकरण मांगा है लेकिन जांच लंबी खिंचती देख पीड़ित महिला के पति ने एक बार फिर अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है।
गौरतलब है कि सीएचसी कोंच में 17 सितंबर की दोपहर लेवर रूम में एक अप्रत्याशित घटना घटी जिसमें जच्चा-बच्चा की जान जोखिम में डालने का काम किया गया तथा एक बार फिर पैसे का खेल उजागर हुआ। घटनाक्रम के मुताबिक लेवर पेन से जूझ रही गर्भवती ज्योति पत्नी दिनेश कुमार निवासी तीतरा खलीलपुर की सास से खून की जांच कराने के नाम पर तीन सौ रुपए ऐंठे गए और यह बात अधिकारियों तक पहुंचने के बाद लेवर रूम में तैनात उक्त महिला कर्मचारी ने गुस्से में जानबूझकर लेवर पेन से कराहती उक्त गर्भवती महिला ज्योति कुशवाहा का केस कॉम्प्लिकेटेड बताते हुए उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उरई जाते वक्त बीच रास्ते में पनयारा गांव पहुंचते ही उक्त महिला की एंबुलेंस में नॉर्मल डिलीवरी हो गई। हालांकि सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार शाक्य ने लेवर रूम में तैनात उक्त महिला कर्मचारी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है लेकिन जांच और स्पष्टीकरण के इस मायाजाल में अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज दिनेश ने शुक्रवार को एसडीएम से फिर शिकायत कर न्याय मांगा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें