नाबालिग को उठा ले जाने में पुलिस ने पॉक्सो में दर्ज की रिपोर्ट


रिपोर्ट
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। नगदी व जेवरात सहित नाबालिग को उठा कर ले जाने की पुलिस से की शिकायत करते हुए पीड़ित पिता ने पुलिस से कार्यवाही किए जाने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने आरोपी दिनेश और टिंकू निवासीगण भगत सिंह नगर के खिलाफ संबंधित धाराओं समेत पॉस्को एक्ट व एससीएसटी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। विदित हो कि मोहल्ला भगत सिंह नगर निवासी एक पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि गुरुवार/शुक्रवार की रात करीब 2 बजे वह लघुशंका के लिए उठा तो उसने देखा कि घर से उसकी 13 वर्षीय बेटी गायब थी और कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। कमरे में जाकर देखा तो 20 हजार रुपये व पत्नि के कानों की सोने की झुमकी गायब थी। वहीँ करीब 2 घंटे बाद उसकी बेटी अचानक घर वापस आ गयी थी। पूछने पर बेटी ने बताया कि मुहल्ले के ही दिनेश व टिंकू उसे घर से उठा कर ले गए थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया