99साल के निरस्त पट्टो की नीलामी काये जाने की मांग
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।99साल के जो पट्टे निरस्त हुये हे उन पर आज भी भूमाफिया अपना कब्जा जमाये है उन भूमाफियाओ के खिलाफ कार्यवाही कर निरस्त पट्टो की नीलामी कराये जाने की मांग को लेकर बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को भेजा प्रत्यावेदन।
बागवान सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राइन ने जिलाधिकारी को एक प्रत्यावेदन भेजते हुये मांग की हे कि कुछ लोग पटटा की जमीनों को हड़पना चाहते हैं उन पट्टो की सरकारी जमीन को बेच भी देते इसके लिये एक कमेटी बनाकर जांच कराकर जो पटटे कैंसिल हुए हैं जो 99 साल के थे उन पटटो की पुनः नीलामी कराई जाए जिससे सरकार का राजस्व का फायदा हो सके इतना ही नही सरकारी निजूल की जमीन जिन लोगों ने बेची है उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें