जालौन.......बुधवार को बाजारो मे जमकर रही रौनक खूब बिकी राखी तथा मिठाई
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन । बुधवार को रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजारों में रौनक छा गई है। विभिन्न डिजाइनों की राखियां बहनों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हैं। राखियों की खरीददारी के लिए लोग बाजारों की ओर रुख करने लगे हैं। भाई बहन के प्यार के इस त्योहार में बहनों में भाई के लिए अच्छी से अच्छी राखी खरीदने की होड़ लगी है। वहीं भाई भी बहिनों को देने के लिए गिफ्ट आइटम पैक करा रहे हैं।
रक्षाबंधन का पर्व हर भाई-बहन के लिए बेहद खास है। राखी के दिन अपनों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए हर कोई तैयार है। प्यार भरे इस त्योहार पर रेशम की डोर रिश्तों को प्रगाढ़ बनाती है। साथ ही परिवार में स्नेह की मिठास घोल देती है। राखी को लेकर बहनें दुकानों से खरीददारी करने में लगी हैं। इसके चलते बाजारों में विशेष तौर से राखी की दुकानों पर भीड़ नजर आने लगी है। वहीं व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए दर्जनों डिजाइन की राखियां बाजार में उतारी हैं। राखी की डोर कई तरह से सोशल मैसेज भी दे रही हैं। सेव गर्ल चाइल्ड जैसे मैसेज से सजी राखियां बहनों को अपनी ओर खींच रही हैं। नगर में कई लोग राखी मेकिंग में भी भागीदारी निभा रहे हैं। जिससे न केवल उनका हुनर चमक रहा है, बल्कि उनकी आत्मनिर्भरता भी झलक रही है। सेव हैरिटेज, वीमन एम्पावरमेंट और स्वच्छ भारत का मैसेज देने वाली राखियां दुकानों की रौनक बढ़ाने में लगी है। बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। ये त्योहार भाई को बहन की रक्षा करने को याद दिलाता है। एक रेशम का धागा हर मुसीबत में बहन का रक्षा कवच बनकर सामने आता है। राखी को लेकर भाइयों में उत्साह बना हुआ है, भाई भी बहिनों को गिफ्ट आइटम पैक कराने की योजना बना रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें