कोंच......चार दिन से प्रदूषित पानी पी रहे हैं भगतसिंह नगर के लोग



कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* मोहल्ले के हैंडपंप खराब, नमामि गंगे की लाइन में नहीं आ रही सप्लाई
कोंच। पिछले चार पांच दिन से कस्बे के भगतसिंह नगर के बाशिन्दों को प्रदूषित पानी पीने को मिल रहा है। मोहल्ले में लगे हैंडपंप खराब पड़े हैं और नमामि गंगे योजना के तहत बिछाई गई वाटर सप्लाई की लाइन में भी पानी नहीं आ रहा है। इलाकाई लोग जल संस्थान के जेई से शिकायतें भी कर चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका।
कस्बे में प्रदूषित पानी की शिकायत आम बात है। कमोवेश पूरे नगर में ही प्रदूषण युक्त वाटर सप्लाई वर्षों से हो रही है। इस समस्या के समाधान के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायतें भी की जा चुकी हैं लेकिन समाधान आज तक नहीं हो सका है। कस्बे के मोहल्ला भगतसिंह नगर में पिछले चार पांच दिन से वाटर सप्लाई में प्रदूषित पानी आ रहा है। मोहल्ले में लगे हैंडपंप पिछले तीन चार माह से खराब पड़े हैं। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनओं में शामिल नमामि गंगे के तहत बिछाई गई वाटर सप्लाई लाइन में भी पानी नहीं आ रहा है। मोहल्ले के इंद्रपाल सिंह कुशवाहा, हरिमोहन, अभी सिंह वर्मा, बाबू कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा आदि ने जल संस्थान के जेई आलोक कुमार से भी शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने उच्चयधिकारियों से भी मांग की है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया