'कोंच......बहुजन समाज को एकजुट होकर अन्याय व असमानता का विरोध करना होगा'
* बहुजन को अधिकार व सम्मान दिलाने वाले महापुरुषों की जयंती मनाई
कोंच। तथागत सम्राट महान व सामाजिक महापुरुषों का विचार संघ के तत्वावधान में मंगलवार को बहुजन समाज को अधिकार व सम्मान दिलाने वाले महापुरुषों की जयंती मनाई गई।
पूर्व सभासद उमाचरण कुशवाहा के आवास पर आयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भगवान सिंह राठौर ने की। सर्वप्रथम समाज सुधारक संत नारायणा गुरु, हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद, विंदेश्वरी यादव, रामस्वरूप वर्मा, दस्यु सुंदरी फूलन देवी के चित्र पर लोगों ने फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें याद किया। उमाचरण, दीपू पेंटर, मुंशीलाल वर्मा, ममता कुशवाहा आदि वक्ताओं ने कहा कि इन महापुरुषों का जन्म दिन अगस्त माह में है इसलिए शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक व राजनैतिक रूप से बहुजन समाज को अधिकार व सम्मान दिलाने वाले इन सभी महापुरुषों की जयंती एक साथ मना रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज को एकजुट होकर अन्याय व असमानता का विरोध करना होगा तभी अपनी हैसियत पा सकेंगे। जयंती कार्यक्रम में सुरेंद्र पाल, नंद किशोर पटेल, जागेश्वर कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, बृजेंद्र कुशवाहा, डॉ. मुनेश्वर, ज्योति, शिवानी, तुलसी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें