कोंच....... एसडीएम की शानदार पहल, निर्धन दिव्यांग महिलाओं से राखी बंधवा कर उपहार दिए


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* बोले, अपनी ही नहीं, दूसरों की भी बहनों का सम्मान करें और उनके साथ अन्याय न होने दें

* दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम जाकर रक्षाबंधन त्योहार मनाया 
कोंच। समाज के वंचिततम व्यक्ति का कल्याण करने की सरकार की मंशा को साकार करते एसडीएम कोंच अतुल कुमार की एक नई पहल सामने आई है। रक्षाबंधन के पर्व पर वह दिव्यांगों और गरीबों की सेवा करने वाली नगर की एक चैरिटेबल संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के भवन पहुंचे और नगर की दिव्यांग और निर्धन महिलाओं को स्वयं भोजन परोसने के बाद उन्होंने उनसे राखी बंधवा कर प्रत्येक को भेंट स्वरूप एक-एक साड़ी और लिफाफा और मिष्ठान्न भी दिए। रक्षाबंधन के अवसर पर तहसील के निवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एसडीएम ने समाज से, खास तौर पर युवकों से अपील की है कि अपनी ही नहीं, दूसरों की भी बहनों का सम्मान करें और उनके साथ अन्याय न होने दें।
दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में एसडीएम ने 25 दिव्यांग व निर्धन महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें जो खुशी प्रदान की वह देखते ही बन रही थी। एसडीएम ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धनों, दिव्यांगों, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कृतसंकल्प है। उन्होंने समाज के बौद्धिक वर्ग, अधिवक्ताओं और पत्रकारों से भी अपील की कि वे ऐसे पात्र व्यक्तियों और जरूरतमंद लोगों के विषय में तहसील प्रशासन को अवश्य बताएं ताकि उनका आवेदन भरवा कर उन्हें यथोचित लाभ दिलाया जा सके। एसडीएम ने क्षेत्र के आर्थिक रूप से सक्षम तबके से अनुरोध किया कि वह अपने-अपने धर्म के त्योहार और प्रियजनों के जन्मदिन तथा पुण्यतिथि जैसे अवसर ऐसी संस्थाओं में जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया करें। इससे उन्हें स्वयं प्रसन्नता का अनुभव तो होगा ही साथ ही समाज के वंचित लोग भी विकास यात्रा में सहभागिता महसूस कर सकेंगे। संचालन संस्था के संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया। इस दौरान डॉ. आलोक निरंजन, प्रो. वीरेंद्र सिंह, गजराज सिंह सेंगर, केशब बबेले, केके मिश्रा, मोहम्मद अहमद, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राधवेंद्र तिवारी, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सेठ नासिर मंसूरी आदि मौजूद रहे।

इंसेट में-
पहली बार किसी अधिकारी को राखी बांध छलक पड़े आंसू
कोंच। दरिद्र नारायण सेवा समिति में बुधवार को जब एसडीएम गरीब असहाय महिलाओं से राखी बंधवा कर साड़ी मिठाई वितरित कर रहे थे तब उन महिलाओं में शामिल गांधीनगर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला पानकुंवर की आंखों से एसडीएम अतुल कुमार को राखी बांधते ही आंसू छकल पड़े। महिला ने बताया कि भगवान ने उसे भाई नहीं दिया है और उनके जीवन का पहला मौका है कि उन्हें किसी की कलाई में राखी बांधने का मौका मिला है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया