कोंच.......रसोई के बजट में राहत से खुश हैं महिलाएं, बता रहीं हैं रक्षाबंधन गिफ्ट
कोंच। केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर रसोई के बिगड़े बजट को थोड़ी सी राहत देते हुए रसोई गैस के दामों को कम किया है। महिलाओं ने इसे रक्षाबंधन का गिफ्ट बताते हुए मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है।
केंद्र की मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कमी का फैसला किया गया है और उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए अब 400 रुपए की सब्सिडी की है। मोदी सरकार का यह फैसला हर वर्ग के व्यक्ति के लिए एक राहत भरी खबर मानी जा रही है। बता दें कि कमरतोड़ मंहगाई और पूरी तरह से चरमरा चुके किचन के बजट पर मोदी सरकार ने रक्षाबंधन और ओणम पर हल्का सा मरहम लगाने का काम किया है। सरकार ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कमी करने का फैसला किया है जो महिलाओं के लिए राहत भरी खबर मानी जा रही है। इसी के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए का अतिरिक्त फायदा मिलेगा। उन्हें पहले से ही सब्सिडी के रूप में 200 रुपए मिल रहे हैं। इस तरह अब उनके खाते में 400 रुपए की सब्सिडी आएगी। सरकार के इस निर्णय से आम आदमी की जेब को कुछ तो राहत मिलेगी।
इंसेट में-
![]() |
रेनू सोनी |
त्यौहार पर मिला तोहफा, सरकार को धन्यवाद
कोंच। कस्बे के पटेल नगर की निवासी रेनू सोनी का कहना है कि बढ़ती मंहगाई में सरकार ने महिलाओं के त्योहार पर एक बड़ा तोहफा दिया है जिससे निश्चित रूप से लोगों को राहत मिलेगी। इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद देती हूं।
इंसेट में-
![]() |
रुबीना |
सरकार ने हर घर में पहुंचाई मुस्कान
कोंच। कस्बे के तिलक नगर की रहने वाली रूबीना का कहना है कि सिलेंडर पर एक ही बार में 200 रुपए कम करने का बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने सिलेंडरों की कीमत कम कर हर घर में मुस्कान पहुंचाने का काम किया है। इससे लोगों के हर माह के खर्च में कमी आएगी।
इंसेट में-
![]() |
प्रिया राठौर |
लोगों के लिए अच्छे दिनों के संकेत हैं
कोंच। कस्बे के जवाहर नगर निवासी प्रिया राठौर का कहना है कि त्योहार पर राहत भरी खबर लोगों को मिली है। काफी समय बाद कीमतों में गिरावट आई है। यह सरकार का निर्णय अच्छे दिनों के संकेत दे रहा हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें