ईटों........थाना गोहन मे पीस कमेटी का हुआ आयोजन!

सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट
शान्ति सौहाद्र भाईचारे से मिलजुलकर मनाये पर्व: योगेन्द्र पटेल 


ईटों (जालौन)- थाना गोहन परिसर में सावन रक्षाबंधन और चेहल्लम के त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक नवागंतुक थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल की मौजूदगी में संपन्न हुई! जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान और सम्भांत जन उपस्थित रहे! थानाध्यक्ष ने सभी से अपील की कि शांति के साथ मिलजुलकर हंसी-खुशी से त्यौहारों को मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहे! अगर कोई अफवाह फैलता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें! अराजकतत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर अगर कोई भी अफवाह फैलाई जाती है तो  उसकी सूचना पुलिस दे! सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा! इस मौके पर फारुख खान हाजी इरफान खान अनूप कुठौलिया धर्मेंद्र सिंह गजेन्द्र राजपूत जितेन्द्र तिवारी भवानी शंकर साकिर खान मोहम्मद खालिद कोटेदार नदीम खान हांजी इसरार खान मुद्दीन खान सिराज खान नईम खान रियाजुल खान नरोत्तम भदोरिया पुष्पेंद्र राजकुमार तिवारी सिल्लू पांडे पत्रकार भोला पाठक गोपाल द्विवेदी नीलकमल मनोज शिवहरे आशीष तिवारी सियाराम शिवहरे विपिन कुशवाह सुरेन्द्र परिहार दीवान सुरेश कुमार कांस्टेबल संतोष दुबे आदित्य आदि सहित थाना स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे!



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया