कोंच.......मॉडल उचित दर दुकान निर्माण के लिए टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में उच्चाधिकारियों के निर्देशन में बुधवार को मॉडल उचित दर दुकान निर्माण हेतु गठित ब्लॉक स्तरीय समिति के अध्यक्ष उपजिलाधिकारी अतुल कुमार, सदस्य खंड विकास अधिकारी नदीगांव गौरव कुमार व संयोजक सदस्य आपूर्ति निरीक्षक कोंच मनोज कुमार तिवारी ने दुकान निर्माण की प्रगति व निर्माण में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु नदीगांव विकास खंड के ग्राम खकसीस व तूमरा में स्थलीय निरीक्षण किया।
खकसीस में मॉडल उचित दर दुकान निर्माण हेतु चिन्हित स्थल तक ट्रक आसानी से पहुंच सके इसके लिए संपर्क मार्ग को और अधिक चौड़ा कर इंटरलॉकिंग कराए जाने हेतु उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान तथा खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं ग्राम तूमरा में मॉडल उचित दर दुकान निर्माण हेतु चिन्हित स्थल गहराई में होने के कारण उपजिलाधिकारी ने वहां पर मिट्टी की भराई कर दुकान निर्माण हेतु ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। विदित हो कि सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के सुगम संचालन व उचित दर दुकानों के उच्चीकरण हेतु प्रत्येक गांव व नगर में मॉडल उचित दर दुकान का निर्माण शासन की प्राथमिकता में शामिल है। जिसके क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के तहत जनपद जालौन में प्रथम चरण में कुल 75 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण नगर/ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जाना है। तहसील कोंच के अंतर्गत ब्लॉक कोंच व नदीगांव में कुल 14 मॉडल उचित दर दुकानों का निर्माण किया जाना है। मॉडल उचित दर दुकान से जहां एक तरफ राशनकार्ड लाभार्थियों को सुलभता से खाद्यान्न प्राप्त हो पाएगा, वहीं दूसरी ओर सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था से कोटेदार की दुकान तक ट्रक से खाद्यान्न की डिलीवरी भी पूर्णतः संभव हो पाएगी। सरकार का यह कदम कोटेदार व लाभार्थियों को राहत पहुंचाने वाला माना जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया