माधौगढ़........बहनों ने भाइयों के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
माधौगढ़ :- रक्षाबंधन का पर्व बुधवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। भद्रा के चलते पर्व के मुहूर्त को लेकर असंमजस जरूर रहा। लेकिन किसी ने गुरुवार को शुभ मुहूर्त में राखी बंध वाने का इरादा बनाया तो कोई आज बुधवार को रक्षा बंधन का पर्व मनाएंगे। बहनों ने भाईयों की आरती उतारकर उनकी कलाई पर राखी बांधी तो भाईयों ने उन्हें उपहार भेंटकर उनकी रक्षा का वचन दिया। त्योहार शुरु होने के कुछ दिनों पहले से ही रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार में बेहतर ग्राहकी चल रही है। पर्व को लेकर बाजार में खासी चहल-पहल नजर आ रही है। गुरुवार को भी राखी खरीदने के लिए महिलाओं व युवतिओं की भीड़ नजर आई। बाजार में मिठाईयों की भी खूब खरीदारी हुई। मावे की मिठाईयों के साथ गजक, व स्वादिष्ट मिठाइयों की खासी डिमांड रही। इस दिन कपड़ा बाजार, किराना बाजार, सराफा दुकानों पर ग्राहकी रही। भद्रा को लेकर मुहूर्त के मामले में असंमजस जरूर रहा। ऐसे में कई लोगों ने एक दूसरे से तो किसी ने पंडित-पुजारियों से मुहर्त को लेकर पूछताछ की। ऐसे में किसी ने गुरुवार को तो कोई बुधवार को रक्षा बंधन का पर्व मना रहा है। शुभ मुहूर्त में बहनों ने भाइयों को रक्षासूत्र बांधकर लंबी उम्र की कामना की। पर्व को देखते हुए मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें