कोंच......मारपीट में एक जख्मी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में दो लोगों में विवाद हो गया। दो तीन लोगों ने एक युवक की जमकर मारपीट कर दी जिससे वह  गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको कोंच सीएचसी में भर्ती कराया है। 
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में सोमवार की देर रात रामपाल पुत्र रबूदे बरार व लालू पुत्र हीरालाल के बीच बातों ही बातों में विवाद शुरू हो गया। लालू के साथ दो तीन लोग और आ गए तो उन्होंने रामपाल की मारपीट करना शुरु कर दी। उन्होंने रामपाल को उठा उठा कर जमीन पर पटका जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कैलिया पुलिस ने रामपाल को कोंच सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस मारपीट का वीडियो भी शोसल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। कैलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है, भाई भाई का विवाद हुआ था। जिसको चोट लगी है वह अपना इलाज करा रहा है जैसे ही तहरीर आती है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया