कोंच.......दबंगों ने महिला दुकानदार के साथ मारपीट की, मामला कांशीराम कॉलोनी का
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कस्बे की कांशीराम कॉलोनी में मंगलवार की देर रात महिला दुकानदार के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी। घायल महिला को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया।
कांशीराम कॉलोनी निवासी पान कुंवर छोटी मोटी दुकान चला कर अपना पेट पाल रही है। मंगलवार की देर रात दो दबंग युवक अपने आपे लेकर आए और उसकी दुकान के सामने लगा दी। महिला ने आपे हटाने के लिए कहा तो वे महिला के साथ गाली गलौज करने लगे और आपे स्टार्ट कर उसकी दुकान में ठूंसने लगे। महिला ने विरोध किया तो महिला की बुरी तरह मारपीट कर दी। इस मारपीट के बीच उन हमलावरों में से किसी ने महिला के पेट में लात मार दी जिससे महिला अचेत होकर जमीन पर ही गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने पीआरबी को सूचना दी और महिला को उठा कर सीएचसी में भर्ती कराया। सुराही चौकी इंचार्ज संदीप कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उनका कहना है कि रात में मारपीट हुई थी सुबह दोनों पार्टियों ने समझौता कर लिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें