कोंच......बुंदेलखंड स्तरीय विशाल दंगल आज, तैयारियां जोरों पर
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कजली महोत्सव के उपलक्ष्य में बुंदेलखंड स्तरीय विशाल दंगल का आयोजन 1 सितंबर गुरुवार को दशहरा मेला ग्राउंड पर किया जा रहा है जिसमें तमाम नामी-गिरामी पहलवानों के अलावा महिला पहलवानों के दांव-पेंच का भी आनंद दर्शक ले सकेंगे।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए दंगल कार्यक्रम के आयोजक सभासद दंगल सिंह यादव ने बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं। क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के संरक्षकत्व में आयोजित होने वाले इस विराट दंगल में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी व विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता होंगे। दंगल में बुंदेलखंड केसरी चरनसिंह, दीक्षा मेरठ, नेहा बरेली, कल्लू पहलवान कानपुर, सुखविंदर हरियाणा, विजेंदर दिल्ली आदि की टीमें भाग लेंगी। सभासद दंगल सिंह यादव, विमल याज्ञिक, विश्वहिंदू परिषद अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह, शिवम लखेरा, राज, आदर्श, देव आदि व्यवस्थाओं में लगे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें