माधौगढ़......कन्या प्राथमिक विद्यालय अमखेडा को गोद लेने की घोषणा मूलचंद निरंजन



माधौगढ़ जालौन ग्राम पंचायत अमखेडा मे कन्या प्राथमिक विद्यालय मे छात्र दैनन्दिन (गृह कार्य डायरी) एव बाल विकास परियोजना आंगनबाड़ी केंद्र आमखेड़ा  में डिजिटल फोटो परिचय पत्र बितरण कार्यक्रम एवं आंगनबाड़ी प्री स्कूल किट उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि ने डायरी परिचय पत्र  वितरण किए एवं विधालय स्मृति उपवन पार्क का गहनता से निरीक्षण किया व विधालय परिवार की भूरभूर प्रशंसा की  मुख्य अतिथि  मूलचन्द निरंजन  विधायक, माधौगढ़ महेश प्रताप सिंह (प्रतिनिधि विधायक)रामशरन दोहलिया पूर्व प्रधान राममोहन बुधौलिया पूर्व प्रधानजी अमखेडा, सुभाष पाल प्रधान, रामू मिझौना, सोनू तोमर, राधेलाल राठौर, रामशरन भास्कर,उमाशंकर राठौर, राघवेन्द्र, बीरसिंह प्रधानाध्यापक, सुनील श्रीवास्तव, शुशील गुप्ता सर्वोदय जू  हा.स्कूल, दीपक दातंरे  अवलाख सिंह, उपेंद्र प्रजापति  अशुंमान द्विवेदी , विपिन उपाध्याय, सोनू विश्वकर्मा  अंकित मिश्रा एवं  छात्र-छात्रा ग्रामीण उपस्थित रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया