कोंच.......हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज से भड़के स्थानीय वकीलों ने नहीं किया काम
* मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
कोंच। यूपी के हापुड़ में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे वहां के वकीलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज किए जाने की घटना से कोंच के वकीलों में भी गुस्सा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर लाठीचार्ज में शामिल अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आक्रोशित वकीलों ने बुधवार को न्यायिक कार्यों से खुद को विरत रखा।
बार एसोसिएशन कोंच के अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन की अगुवाई में वकीलों ने बुधवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक शशिभूषण सिंह को सौंपते हुए कहा कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए और उनकी गिरफ्तारी भी हो। इसके अलावा वहां के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी का स्थानांतरण किया जाए तथा वकील प्रियंका चौधरी पर दर्ज एफआईआर रद्द कर लाठीचार्ज में घायल वकीलों को मुआवजा देकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाए। इस मौके पर अध्यक्ष हरिसिंह निरंजन, महामंत्री नरेंद्र पुरोहित, श्रीराम गुप्ता, पुरूषोत्तम रिछारिया, मोहम्मद अफजाल खान, विनोद अग्निहोत्री, प्रमोद गुप्ता, अवधेश द्विवेदी, संजीव तिवारी, राम चौरसिया, राकेश तिवारी, केके श्रीवास्तव, भानु जाटव, दीनानाथ निरंजन, हल्केसिंह बघेल, रामनरेश त्रिपाठी, केदारीलाल पाठक, राजेंद्र मोहन अवस्थी, राघवेंद्र आनंद विदुआ, कृष्ण गोपाल सौनकिया, नवल किशोर जाटव, शौकत अली, तेजराम जाटव, सौरभ मिश्रा, शैलेंद्र पटैरिया समेत तमाम वकील मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें