जालौन........सेवा निर्वित कर्मचारी और पेंशनरों का मंगलवार को हुआ चुनाव संपन्न
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन । सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोशिएशन का तहसील स्तरीय निर्वाचन ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक दयाशंकर कश्यप को निर्विरोध तहसील अध्यक्ष चुना गया। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर भी विचार विमर्श किया गया।
ब्लॉक सभागार में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोशिएशन बैठक जिलाध्यक्ष हरगोविंद दयाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अयोजित हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और पेंशनर्स की पेंशन को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिसमें 20 सितंबर को जिला स्तर, 18 अक्टूबर को प्रदेश स्तर एवं 23 नवंबर को दिल्ली में होने वाले धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी गई। बैठक के उपरांत समिति का तहसील स्तरीय निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें तहसील अध्यक्ष दयाशंकर कश्यप सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमालुद्दीन शिक्षक, मंत्री उमेशचंद्र दीक्षित नलकूप चालक, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार माहेश्वरी एसएमएस कृषि प्रसार एवं संप्रेक्षक राजेश कुमार गुप्ता राजस्व निरीक्षक को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसके अलावा संरक्षक रमेशचंद्र शर्मा, महिला उपाध्यक्ष पुष्पा देवी वर्मा, प्रचार मंत्री कमलेश कुमार शर्मा व नरेंद्र सिंह राजावत को मनोनीत किया गया। अंत में बीडीओ प्रशांत कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक का संचालक कार्यवाहक अध्यक्ष अंगद सिंह कछवाह ने किया। इस मौके पर जिला मंत्री रामेश्वर दयाल कुशवाहा, मानसिंह राजपूत, राजेश कुंमारी श्रीवास्तव, हरिराम ओमरे, शिवनाथ सिंह कुशवाहा, अनिल श्रीवास्तव, अवध सिंह सेंगर, अशोक श्रीवास्तव, माया देवी गुप्ता, श्लोक कुमार खेमरिया, जान मोहम्मद, सोफिया परवीन, रमेशचंद्र द्विवेदी आदि मौजद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें