कोंच....... एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर हुई बॉर्डर मीटिंग, सूचनाओं को साझा करेंगे


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* नदीगांव थाने में हुई यूपी और एमपी के पुलिस अधिकारियों की बॉर्डर मीटिंग

कोंच। निकट भविष्य में सीमावर्ती मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बॉर्डर मीटिंग कर सूचनाओं को परस्पर साझा करने की रणनीति पर माथापच्ची की। चुनाव के दौरान बॉर्डर पार से किसी तरह की खुराफात न होने देने के लिए दोनों राज्यों की पुलिस कड़ी चौकसी बरतेगी। नदीगांव थानाध्यक्ष और भिंड जनपद के रावतपुरा थाना प्रभारी अपने-अपने अधिकारियों के साथ बुधवार को इस बैठक में पहुंचे और विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर सूचनाओं का आदान प्रदान किया। वहीं, दोनों प्रदेशों के बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति भी तैयार की गई। इन दोनों थानों की सीमाएं आपस में मिलतीं हैं सो दोनों ही थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्र के फरार वारंटी और अपराधियों की जानकारी शेयर की है।
एसपी डॉ. ईराज राजा के दिशा-निर्देश और सीओ रामसिंह के मार्गदर्शन में नदीगांव थाने पर एमपी और यूपी के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बैठक आयोजित की‌  इस बॉर्डर मीटिंग में नदीगांव थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा और मध्यप्रदेश के भिंड जनपद के थाना रावतपुरा के थानाध्यक्ष रामशरण शर्मा अपने थाना रेंज के पुलिस अधिकारियों के साथ शामिल हुए। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बॉर्डर पर सतर्कता बरतने, चेकिंग और चुनाव में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए रणनीति बनाई और जानकारियां भी साझा की हैं। थानाध्यक्ष उमाकांत ओझा ने बताया कि दोनों प्रदेशों को जोड़ने वाले नाकों पर सीसीटीवी लगाए जाने का कार्य भी किया जा रहा है। वहीं, दोनों प्रदेश की पुलिस थाना स्तर के आपसी सामंजस्य से अपराध की रोकथाम के लिए कार्य करेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया