कोंच...... मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया
कोंच। एसआरपी इंटर कॉलेज में मंगलवार को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया। मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशीष पोरवाल ने कहा कि खेलों के जरिए व्यक्ति अपनी प्रतिभाओं को विकसित कर सकता है। यह सामाजिक एकता को मजबूत करता है और सभी के बीच एकजुटता, देशभक्ति, नेतृत्व और भाईचारे को बढ़ावा देता है। संचालन करते हुए प्रवक्ता एसपी सिंह ने कहा कि जो हिट है वह फिट है, स्वस्थ जीवन में सफलता हमारे पास रहती है। जीवन के हर मोड़ पर स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती है। इस मौके पर रवींद्र कुमार, शैलेंद्र मोहन बसेड़िया, नरेंद्र परिहार, अतुल कुमार, साकेत शांडिल्य, कमलेश निरंजन, रत्नेश आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें