कोंच.......रोडवेज बसों में उमड़ी भारी भीड़, धक्का मुक्की के बीच खड़े होकर करनी पड़ी यात्रा
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* आपातकालीन खिड़की से बसों में अंदर-बाहर होना पड़ा यात्रियों को
कोंच। रक्षाबंधन के मौके पर सूबे की योगी सरकार ने पूर्व की ही भांति इस बार भी महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। बुधवार को रोडवेज बसों में भारी भीड़ देखने को मिली और महिलाएं धक्का मुक्की के साथ बस में चढ़ती देखीं गई, यहां तक कि आपातकालीन द्वार का भी प्रयोग करना पड़ा।
कोंच से महज झांसी मार्ग हेतु ही रोडवेज बसों का संचालन वह भी सीमित संख्या में होने और उचित प्रबंधन के अभाव में यात्रियों को बसों में धक्का मुक्की के बीच खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। तमाम महिलाओं को भी बसों में बैठने के लिए सीट नहीं मिली जिससे सुगम यात्रा का सरकारी आदेश हवा हवाई साबित हुआ। रक्षाबंधन जैसे प्रमुख सनातनी पर्व पर अपने घर परिवार के पास जाने के लिए बस स्टैंड पर बस आने से पहले ही यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ खड़ी नजर आई और बस स्टैंड पर बस आने के चंद मिनटों में ही बस यात्रियों से ठसाठस भर जा रही थी। बसों में सीट पाने के लिए यात्री एक दूसरे पर चढ़े जा रहे थे। यहां तक कि कुछ यात्री तो बसों की आपातकालीन खिड़की से बसों के अंदर घुसते हुए नजर आए। उमस भरी गर्मी के मौसम में महिलाओं और उनके साथ मौजूद बच्चों को बसों में भीड़ के बीच काफी तकलीफ और परेशानी के बीच यात्रा करनी पड़ी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें