जालौन........एडीएम तथा उपजिलाधिकारी ने जल संस्थान सहित 132केवी स्टेशन उदोतपुरा का निरीक्षण कर लिया जायजा




जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन।एडीएम नमामि गंगे तथा एसडीएम जालौन ने जलकल विभाग सहित उदोतपुरा स्थित 132 केवी स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लेते जल संस्थान को नगर में किसी भी सूरत में पानी की किल्लत न हो सके के सख्त निर्देश दिये। एडीएम नमामि गंगे विशाल सिंह एसडीएम जालौन सुरेश कुमार पाल ने जल संस्थान पर पहुंच कर वहां तैनात जेई तथा कर्मियो से मुलाकात कर नगर की पानी की सप्लाई के बारे में समीक्षा की। बताते चलें कि रविवार की रात में अचानक उदोतपुरा स्थित 132 केवी स्टेशन पर अचानक आग लग जाने से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के तकरीबन 390 गांव प्रभावित हुए थे जिसमें नगर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर में स्थित 7 ट्यूबवेल पर उपअधिकारी के सहयोग से 6 जनरेटर रखे गए जिससे नगर की पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सकी इतना ही नहीं प्रत्येक मोहल्ले में पानी के टैंकरों को पहुंचा कर पानी की किल्लत को दूर किया गया विद्युत व्यवस्था भी सुचार ढंग से शुरू हो जाने पर दोनों अधिकारियों ने जलकल तथा 132 केवी स्टेशन का निरीक्षण कर इसका जायजा लिया। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे ने जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर में किसी भी सूरत में पानी की किल्लत न हो सके।नगर स्थित 7ट्यूबवैलो मे4ट्यूबवैलो पर पानी की टंकी तथा तीन ट्यूबवेल पर पानी की सीधी सप्लाई होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया