कोंच...... पदों से चार उम्मीदवार मैदान से हटे, 10 को सभी पदों के लिए होगा मतदान


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* मामला धर्मादा रक्षिणी सभा की जारी निर्वाचन प्रक्रिया का
कोंच। गल्ला व्यापारियों की संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा की जारी निर्वाचन प्रक्रिया में मंगलवार को नाम वापसी की तिथि को विभिन्न पदों से चार नामांकन वापस लिए गए। हालांकि एक पांचवां नाम भी अध्यक्ष पद से वापस बताया जा रहा था लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने उसे टाइम वार्ड बताते हुए कहा कि उक्त नाम वापस नहीं माना जाएगा और वैलट पेपर में वह नाम रहेगा।
धर्मादा रक्षिणी सभा चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है। हालांकि कुछ नाम वापस लिए गए हैं लेकिन किसी भी पद पर निर्विरोध की स्थिति नहीं बन पाने के कारण 10 सितंबर को सभी पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। राहुल तिवारी ने उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष दोनों पदों पर से अपना नाम वापस ले लिया है। इसके अलावा सदस्य पद से दो लोगों विनय कुमार अग्रवाल व अनिल लोहिया ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। हालांकि आखिरी समय में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजकुमार निरंजन छुन्ना ने भी अपनी नाम वापसी का आवेदन दिया था लेकिन निर्वाचन अधिकारियों ने उसे टाइम वार्ड मानते हुए बताया कि उक्त नाम वैलट पेपर पर मौजूद रहेगा, यानी छुन्ना की नाम वापसी को निर्वाचन अधिकारियों ने नकार दिया है।
नाम वापसी के बाद चुनाव मैदान में बचे उम्मीदवारों को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारियों सुनीलकांत तिवारी, रवींद्र शुक्ला अमीन तथा मनीष नगरिया ने बताया, अध्यक्ष पद पर केशव बबेले, विजय गुप्ता भोले, राजकुमार निरंजन, उपाध्यक्ष पद पर ध्रुव प्रताप सिंह, अजय कुमार अग्रवाल, मंत्री पद पर विनोद द्विवेदी, राकेश कुमार अग्रवाल, उपमंत्री दिलीप कुमार अग्रवाल, राजकुमार निरंजन, कोषाध्यक्ष पद पर नवनीत गुप्ता, मुकेश कुमार, ऑडीटर (निरीक्षक) पद पर जितेंद्र कुमार, राजेंद्र गुप्ता राजू, व्यापारी सदस्य पर राममोहन लोहिया, ज्ञानेंद्र सेठ, लक्ष्मण सिंह, जयप्रकाश मुखिया, राममोहन रिछारिया, संजय गुप्ता, नरेश चंद्र लोहिया, साकेत कुमार पटेरिया, महेंद्र कुमार दीवौलिया, संजीव कुमार, पुत्तूलाल, सुनील अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल बबलू चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश अग्रवाल सीनियर ने बताया कि किसान कोटे के तीन सदस्य राजेश मिश्रा, सुदर्शन महंत, अंशुल मिश्रा तीन ही नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया