यमुना नदी में एक व्यक्ति के कूंदने का मामला सच सावित हो रहा वही पुलिस ने खोज लीन शुरु की
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) शनिवार शाम यमुना में व्यक्ति के कूदने का मामला सच साबित हो रहा है। रविवार सुबह लापता के पुत्र ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर घटना के लिए मकान मालिक को जिम्मेदार ठहराया है।
सूत्रो के मुताबिक शनिवार शाम लगभग पांच बजे राहगीरों ने यमुना पुल पर एक बैग रखे होने की सूचना दी थी। सूचना को संज्ञान में लेकर मौके पर पहुँची पुलिस ने बैग बरामद किया था जिसमें रखे मोबाइल और पहचान सम्बन्धी दस्ताबेज के आधार पर बैग मालिक की पहचान भगवानदीन पुत्र घसीटा निवासी उमरार खेरा उरई के रूप में हुई थी हालाकि घटना का कोई चश्मदीद न होने के चलते पुलिस यमुना में किसी के कूदने की घटना से इनकार कर रही थी लेकिन रविवार सुबह कोतवाली आए बैग स्वामी के पुत्र महेश्वरी दीन ने पिता के यमुना में कूदने की पुष्टि करते हुए घटना के लिए मकान मालिक को जिम्मेदार ठहराया है। लापता व्यक्ति के पुत्र महेश्वरी दीन निवासी इमलिया थाना आटा के मुताबिक उसका पिता गत 1 वर्ष से उरई के मुहल्ला उमरार खेडा हुल्की माता मन्दिर के पास रहने वाले गजराज पाल के मकान मे परिवार समेत रहता था जिसका प्रतिमाह 4000 रूपया किराया निर्धारित था लेकिन कुछ माह से काम न मिलने से पिता दो माह से मकान का किराया नही दे पा रहा था जिसके चलते मकान मालिक उसे प्रताड़ित करता था और 29 जुलाई तक मकान खाली करने का फरमान सुनाया था और न करने पर सामान सडक पर फेकने की धमकी दी थी जिससे उसका पिता परेशान हो गया था और यमुना पुल से छलांग लगा दी है लेकिन उनका शव अभी तक बरामद नही हुआ है। लापता व्यक्ति के पुत्र ने पुलिस से पिता का शव खोजकर घटना के लिए जिम्मेदार मकान मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बन्ध में जब कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार पुल पर बैग मिलने से व्यक्ति के कूदने की आशंका है लेकिन कोई चश्मदीद सामने नही आया है जिससे उसके कूदने की बात की पुष्टि नही हो पा रही है फिलहाल लापता की खोजबीन शुरू कर दी गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें