ऑपरेशन दृष्टि के तहत कस्बे के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं
रिपोर्ट- संतोष कुमार
कौशिक
कुलपहाड़(महोबा) ऑपरेशन दृष्टि के तहत कस्बे के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि अचानक होने वाली घटनाओं में संलिप्त लोगों को पकड़ा जा सके। इसके लिए पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के अनुसार उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मुख्य चौराहों एवं नेशनल हाईवे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाये जा रहे हैं। नगर पंचायत चेयरमैन वैभव अरजरिया ने बताया कि बस स्टैंड,दोनों गैस एजेंसी,मिशन कंपाउंड,हीरो एजेंसी,मुख्य बाजार सहित 10 स्थानों पर 35 कैमरे लगाए गए हैं, जिससे रात में होने वाली घटनाओं को रोका जा सकेगा। प्रभारी निरीक्षक लाखन सिंह ने बताया कि जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, वहां साथ में बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं, ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो एवं आम जनों में विश्वास जागृत हो। पुलिस की 24 घंटे नजर रहेगी। ऑपरेशन दृष्टि को लेकर कुलपहाड़ विकास समिति द्वारा खुशी जाहिर की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें