भाजपा जिला मंत्री के घर पर दबंगों ने की बदसलूकी



रिपोर्ट- संतोष कुमार कौशिक

महोबा..शहर कोतवाली इलाके के बजरंग चौक स्थित भाजपा जिला मंत्री के आवास पर सरेआम गुंडई करने का मामला सामने आया है जिला मंत्री दीपाली तिवारी ने पड़ोसी मोहित यादव व उनके अन्य साथियों पर घर में घुसकर मारपीट कर बाइक जलाने का आरोप लगाया है मारपीट की वारदात से आहत जिला मंत्री ने कोतवाली में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है फिलहाल इस मामले में पुलिस व प्रशासनिक आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है महोबा बीजेपी जिला मंत्री दीपाली तिवारी का आरोप है कि मेरी गाड़ी घर के बाहर खड़ी हुई थी  तभी कुछ बच्चों ने बताया कि आप की गाड़ी का कांच तोड़ दिया गया है मेरे नीचे आने के उपरांत बच्चे गाड़ी का कांच तोड़ने वाले मोहित यादव के घर ले गए थे चार पहिया गाड़ी के कांच तोड़ने की शिकायत करते ही मोहित व उनके परिवार जन आग बबूला हो गए थे इस मामले की शिकायत शहर कोतवाली पुलिस से करते ही पड़ोसियों द्वारा मामले को घर में बैठकर सुलझाने की बात की चल रही थी। इसी दौरान मोहित अपने साथी अंकित शर्मा के साथ घर में आकर गाली गलौज करने लगे थे मेरे व मेरे पति के साथ मारपीट करने के बाद मोहित यादव अपने साथियों के साथ नौ दो ग्यारह हो गया था मगर कुछ देर बाद घर के बाहर खड़ी मेरी बाइक में दबंगों ने आग लगा दी है आरोपी मोहित यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है मगर हीला हवाली के चलते पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है जिसके चलते दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने बीती रात्रि घर के बाहर खड़ी मेरी बाइक में आग लगाकर उस जला दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया