हसन और हुसैन की याद में निकाले गए ताजिये!



शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ मोहर्रम का गमगीन पर्व, अकीदतमन्दो ने मांगी दुआएं!

गोहन थाना व ईंटों चौकी पुलिस ने बाहर से आए फोर्स, पीएसी के साथ किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!

 ईंटों (जालौन)- इस्लामिक नये वर्ष की शुरुआत मोहर्रम के महीने से होती है! मोहर्रम के महीने में ही इस्लामिक अनुयायियों के द्वारा हसन और हुसैन दो भाईयों की याद में ताजिये बनाए जाते हैं! मुस्लिम समुदाय का यह गम का त्यौहार है! तहसील माधौगढ के थाना गोहन की चौकी ईंटों क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर के ताजिए प्रसिद्ध है। और अपना अलग ही स्थान रखते हैं! मोहर्रम के पर्व पर ग्राम अजीतापुर में हसन और हुसैन दोनों भाइयों की याद में दो ताजिये बनाए जाते हैं। और रात्रि में उनका दो भाईयों के रूप में मिलाप करवाया जाता है! शुक्रवार की रात मे दोनो ताजिये मिलाप के लिए ले जाए गये! परंतु इस बार ताजियो का मिलाप नहीं हो सका! सीओ उमेश पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। गोहन थाना प्रभारी रबीन्द्र नाथ यादव ने बाहर से आए पुलिस फोर्स के साथ पूरे थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए! एलआईयू से विक्रम सिंह मौजूद रहे! ग्राम रसूलपुर कुतुबपुर अब्दुल्लापुर हमीदपुर रमानीपुर सरावन बदनपुर जैतपुर नवीपुर आदि ग्रामों में एक एक ताजिया बनाया जाता है!  ग्राम अजीतापुर में मोहल्ला शेख और मोहल्ला काईंया मे दो ताजियों को बनाया गया! ग्राम अजीतापुर में जुलुस के दौरान गोहन थाना प्रभारी रबीन्द्र नाथ यादव कुठौद थाना प्रभारी अखिलेश दुबे मय फ़ोर्स मौजूद रहे! ताजिया जुलुस मे हिन्दू मुस्लिम समुदाय सहित बुजुर्ग महिलाओं बच्चों मे खासा उत्साह देखने को मिला! जुलुस व्यवस्था मे ताजियेदार कल्लन मंगे उर्फ अनीसुल माजिद बबलू झल्लू आलमीन वसीर अरमान शेरमोहम्मद मैकू गजनवी खाँ आलमीन लम्बरदार, सहित ग्राम प्रधान फ़ारुख खान,कोटेदार खालिद उर्फ पप्पू कल्लन नदीम अल्ताफ़ हुसैन अब्दुल मामूद जलील सेठ, मतलूब चन्देल एडवोकेट,युसुफ़ ,फ़ारुख रासिद असलम अनाउल्ला खाँ महताब आलम हाजी इसरार खाँ मुददीन इमरान आबिद समीम पप्पू मिस्टर इंतजार आजिब रहूफ़ उवेश राजू गुलाम बारिश एजाज शाहरुख गुलाम मुशाद शाह सिराजुदीन अरबाज सुलेमान खान, रहूप लम्बदार,आसिब खान, सुरक्षा व्यवस्था में निरीक्षक लोकेन्द्र सिह एस आई धर्मवीरसिंह सोनू श्रीवास्तव विनीत कुमार लक्ष्मी प्रसाद रमेश चन्द्र कांस्टेबल अरविंद रविन्द धीरेन्द्र अर्पिता राजाबाबू भारती संजय राहुल मनोज मोहित रवि सुरेन्द्र महेश शैलेन्द्र नरेन्द्र धीरज कृष्णपाल सुघरसिंह राजाबाबू धर्मराज आदित्य संतोष राम लोटन कल्याण सिह गोविन्द दीपक सुदेश तीरथ राज मोहित प्रवीन पवन अन्शुल विपिन साधना आशुतोष बिल्लू आदि पुलिस फोर्स, 2 पीएसी बटालियन समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे!


सियाराम शिवहरे संजय गुप्ता नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया