लगातार हो रही बारिस से छिरिया मे कच्चा घर गिरा
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। लगातार हो रही बारिश से छिरिया सलेमपुर मे ग्रामीण का कच्चा घर हुआ धराशाई जिससे उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान दबकर हुआ खराब गया।
ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी महिपाल दोहरे ने जानकारी देते हुये बताया कि लगातार हो रही बारिश से उसके कच्चे मकान में नमी आ जाने से वह भरभरा कर गिर गया। घर गिरने के कारण उसमें रखा घर गृहस्थी का सामान खराब हो गया है। मकान गिरने हुई क्षति का आंकलन करने और आर्थिक मदद दिलाए जाने के लिए ग्रामीण ने घटना की जानकारी लेखपाल को दी है। लेखपाल रोहित कुमार ने मौके पर जाकर जांच की है। लेखपाल ने बताया कि वह जांच रिपोर्ट तहसीलदार को देंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें