जल संस्थान कालपी के अवर अभियन्ता के स्थानांतरण होने पर नगर पालिका में विदाई दी गयी
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) जलसँस्थान कालपी के स्थानान्तरित अवर अभियन्ता सभापति यादव का विदाई समारोह आयोजित हुआ।जिसमें उनके द्वारा जलापूर्ति के क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
मालूम हो कि नगर में जल संस्थान के अवर अभियंता के रूप में सभापति यादव की तैनाती जून 2017 मे हुई थी लगभग 6 वर्ष तक अपनी सेवाएं देने वाले अवर अभियन्ता का स्थानान्तरण शासन द्वारा प्रतापगढ नगरपालिका परिषद में कर दिया गया है जो शनिवार को नये तैनाती स्थल के लिए विभाग ने रिलीव कर दिया है। इसी के चलते रविवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान मौजूद पालिका अध्यक्ष अरविन्द यादव अन्य लोगो ने अवर अभियन्ता के द्वारा किये गये विभागीय कार्यो की सराहना कर कहा कि पहली पोस्टिंग होने के बाद भी जिस कार्यकुशलता से उन्होने व्यवस्था का संचालन किया वह तारीफ के काबिल है। इतना ही नहीं उनके कार्यो से प्रभावित लोगों ने उनसे आशा की है कि वहा जहाँ भी जाए इसी जज्बे से कार्य करें। वही इस दौरान अवर अभियन्ता सभापति यादव ने भी कहा कि इस कालपी को वह कभी नहीं भूल पाएगे क्योंकि यहा से जो अनुभव मिला है वह उनके अन्य जगहो पर काम आयेगा। समारोह के दौरान पालिका परिषद के आरआई रामभवन सिंह,सुनील राजपूत,हरभूषण सिंह,रमेश यादव,धर्मेन्द्र सोनी,शरद तिवारी,अशोक बाल्मीकि के अलावा बडी संख्या में पालिका परिषद के कर्मचारी तथा जलसँस्थान के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें