चोरों ने भैंस पर किए हाथ साफ
कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। मवेशी चोरों ने घर के बाहर बंधी एक बेशकीमती भैंस पर हाथ साफ कर दिए हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बस्ती निवासी आसीन पुत्र अमीर अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 26 जुलाई की रात को घर के बाहर बंधी उसकी गाभिन भैंस चोर चोरी कर ले गए। शिकायतकर्ता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि भैंस की कई जगह खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका है। उसने बताया कि भैंस की कीमत लगभग 60 हजार रूपए है। उसने कोतवाली पुलिस से चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर भैंस को बरामद करने की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें