समीक्षा बैठक में बिजली विभाग में हो रहे कामों का फीडबैक लिया


कोंच से पी.डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* अतिक्रमण साफ करने के निर्देश दिए केंद्रीय राज्यमंत्री ने 

कोंच। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने शनिवार को नहर निरीक्षण भवन में प्रशासनिक और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विद्युत आपूर्ति में सुधार के निर्देश के साथ ही जर्जर तार और पोल बदले जाने के हो रहे काम का फीडबैक लेते हुए जल्द काम पूरा कराने के निर्देश दिए।

केंद्रीय राज्यमंत्री और इलाकाई सांसद भानुप्रताप सिंह वर्मा ने अपने गृहनगर कोंच में प्रवास के दौरान शनिवार को स्थानीय नहर निरीक्षण भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। बिजली व्यवस्था में आमूल चूल सुधार के दृष्टिगत जर्जर तारों और पोलों को बदले जाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, इस काम में अब तक हुई प्रगति का फीडबैक उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से लिया और समय सीमा के भीतर काम पूरा कराने के निर्देश दिए। एसडीओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य ने बताया कि पहले फेज में नगर के तार और पोल बदले जाने के बाद दूसरे फेज में भेंड़ में 33/11 केबी सब स्टेशन का निर्माण और पालिका के विस्तारित क्षेत्र में पोल और तार बदलने के अलावा आवश्यकतानुसार परिवर्तकों का उच्चीकरण और नए परिवर्तकों की स्थापना का कार्य कराया जाना है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने वहां मौजूद एसडीएम अतुल कुमार को नगर में बेतहाशा पसरे अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा रास्ते में बांधे जाने वाले जानवरों पर भी लगाम लगाने के निर्देश दिए ताकि आवागमन में व्यवधान न उत्पन्न होने पाए, खासतौर पर दमकल की गाड़ी निकलने में दिक्कत न आए। इस दौरान एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य, जेई अंकित साहनी, पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजपा अध्यक्ष सुनील लोहिया, देवेंद्र सिंह निरंजन, विनोद अग्निहोत्री, पुनीत मित्तल, बारसंघ अध्यक्ष हरीसिंह निरंजन आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया