फ्लैग एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट- संतोष कुमार कौशिक
महोबा- रविवार के दिन अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस परिवार के बच्चों के कल्याणार्थ पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी निर्देश के क्रम में पुलिस परिवार के कल्याणार्थ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स तथा फ्लैग एवं राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पुलिस लाइन अवस्थित आवासीय परिसर के बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर बच्चे काफी प्रफुल्लित दिखे।रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त आर्मोरर मुख्य आरक्षी अवनीश द्वारा उपस्थित बच्चों को अंग्रेजी भाषा की बेसिक जानकारी प्रदान की गयी गई, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार द्वारा बताया गया कि यह इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स प्रत्येक रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन में संचालित किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें