बरसात के समय गायो को दिन मे गौ सेवको की देखरेख मे छोडे
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।बरसात के समय 3 माह गौशालाओं में संरक्षित गोवंश को दिन में गौ सेवकों की देखरेख में चरवाए जाने की मांग को लेकर समाजसेवी ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।खनुवां निवासी समाजसेवी मम्मू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजते हुए मांग करते हुये लिखा कि बरसात के दौरान गोवंशो को दिन में गौशालाओं मे कैद ना किया जाए उन्हें गौशालाओं से दिन में गौ सेवकों की देखरेख में छोड़ा जाए जो सभी जानवरो को चरवाकर रात होते ही उन्हें गौशाला में पुनः संरक्षित करे। बरसात के समय मे ज्यादातर किसान अपने खेतो को खाली रखते है कुछ ही किसान खरीफ की फसल की बुबाई करते है गौ सेवको की देखरेख मे जानवर उनके फसलो को हानि नही पहुचा पायेगे तथा बरसात के दौरान मिलने वाली तमाम प्रकार की घासो का स्वाद भी गोवंश लेकर उसका लाभ ले सकेगे इतना ही नहीं बरसात के दौरान ज्यादातर गौशालाओं में पानी भर जाने से जमकर कीचड़ हो जाता है जिससे ज्यादातर जानवर बीमार पड जाते है और उनके पैर सड़ जाते हैं जिससे उनकी सेहत खराब हो जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें