नेशनल हाइवे रोड पर अज्ञात वाहन द्वारा युवक को टक्कर मारने से मौके पर हुई दर्दनाक मौत
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) नेशनल हाइवे रोड के किनारे बने कर्बला गेट के पास शनिवार की सुवह एक सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गई। वही सूचना पर पहुंची कालपी कोतवाली पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेते हुये पोस्टमार्टम की कार्रवाही में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला नगर के मुहल्ला उदनपुरा निवासी 16 वर्षीय अदनान पुत्र खलील अपने घर से पैदल चलकर जैसे ही सुबह तकरीबन 5 बजे कर्बला गेट हाईवे सड़क को पार कर रहा था उसी समय तेजी गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर उसके चिथड़े उड़ाते हुए वाहन चालक लेकर भागने में सफल रहा।वही घटनास्थल में नाबालिक हाईस्कूल के छात्र की मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना जैसे ही परिवारजनों को मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर सड़क पर पड़े अदनान के शव को देखकर फूट-फूट कर रोने लगे तथा तत्काल यह सूचना कालपी पुलिस को दी गई घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह टरननगंज चौकी प्रभारी चेतराम बुंदेला ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था शव को पुलिस सुपुर्दगी में लेते हुये पोस्टमार्टम की कार्रवाही की।वही मोहर्रम के इस मातमी त्योहार में नगर में मातम छा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें