अधिवक्ता के घर से लाखों के जेवरात व नगदी चोरी
चरखारी तौकीर अहमद महोबा ब्यूरो
30 जुलाई। कस्बा के मुहल्ला रूपनगर निवासी अधिवक्ता के मकान में घुसकर अज्ञात चोरों द्वरा सोने चांदी के जेवरात सहित हजारों रूपयों की चोरी का सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। विवरण में मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के रूपनगर निवासी अधिवक्ता प्रमोद कुमार चौबे अपनी पत्नी के साथ चित्रकूट गए थे तथा घर में साली हेमा एवं भाई जीतेन्द्र मिश्रा मौजूद थे। 29⁄30 की रात अज्ञात चोर छत के रास्ते से घर के अन्दर घुसे तथा घर मे ंरखे बक्सा अलमारी आदि के ताले तोड़कर लाखों के जेवरात व 20 हजार रूपया नगद चोरी कर ले गए। श्री चौबे ने बताया कि चोरों द्वारा सोने की जंजीर’ हार’ अंगूठी’ मंचली’ चांदी की पायल’ बिछिया तथा साली के सोने के मंगलसूत्र’ पायल एवं 12 हजार रूपया नगद चोरी कर ले गए। श्री चोबे द्वरा चोरी की घटना की लिखित तहरीर थाना चरखारी में दर्ज करायी है लेकिन पूर्व की चोरियों के खुलासा में नाकाम पुलिस ने एक बार फिर घटना का खुलासा किए जाने के लिए जांच कर अभियुक्त को शीघ्र दबोचने का दावा किया है जैसे दावे पुलिस पूर्व में हुई चोरियों में भी करती आयी है। अभी हाल में ही रूपनगर निवासी किसान नेता पं० योगेश पाठक के टयूबवेल से भी सबमर्सिबल’ पाइप लाईन आदि चोरी कर ले थे और उन्होने भी घटना की लिखित तहरीर दी थी लेकिन अभी मुकदमा नहीं लिखा गया थाना इंचार्ज ने बोला जांच कर के मुकदमा भी लिखा जाएगा और चोरी का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा वहीं मुहल्ला के लोग दहशत में हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें