ट्रांसफार्मर फुकने से मुहल्ले मे दो दिन से पसरा अंधेरा,उमस भरी गर्मी से लैग बेहाल
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।औरैया रोड स्थित ट्रांसफॉर्मर दो दिनों से फुंके होने से मुहल्ले वासी इस भीषण उमस भरी गर्मी से बेहाल।इस ट्रांसफार्मर से तीन मोहल्लों की बिजली गुल है। मोहल्ले के लोगों ने फुंके पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांग बिजली विभाग के आला अधिकारियों से की है।
नगर में औरैया रोड पर ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफॉर्मर से दलालनपुरा, चिमनदुबे, खटीकान आदि मोहल्लों में बिजली की सप्लाई होती है। यह ट्रांसफार्मर दो दिन पूर्व फुंक गया था। मोहल्ले के लोगों ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके संदर्भ में सूचित किया।इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका खामियाजा मोहल्ले के लोगों को उठाना पड़ रहा है। दो दिन से मोहल्लों के लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं। लेकिन लोगों का धैर्य अब जबाव देने लगा है। मोहल्ले के जाकिर, इकबाल, रवि, नसीम, शब्बीर, तालिब आदि का कहना है कि उमस भरी गर्मी में लोग परेशान हैं। पहले तो मोहर्रम के पर्व के चलते बिजली बाधित रही अब दो दिन से ट्रांसफार्मर फुंकने से परेशानी हो रही है। ना रात को सो पाते हैं और ना ही दिन में उन्हें आराम मिल पाता है। इंवर्टर व मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। इतना ही नहीं पेयजल के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। मोहल्ले के सभासद कफील कुरैशी द्वारा पानी का टैंकर मंगवाया गया। तब कहीं जाकर लोगों को कुछ पानी मिल सका है। मोहल्ले के लोगों ने जल्द ही उक्त ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें