धनराशि के अभाव मे गौशालाओ के संचालन को लेकर प्रधान संघ जताई असमर्थता, जिलाधिकारी को भेजा पत्र


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन।गौशालाओं संचालन में 1 वर्ष से धनराशि ना आने पर प्रधान संघ ने जिलाधिकारी को उक्त धनराशि भेजे जाने की मांग को लेते हुए एक पत्र भेजा। धनराशि के अभाव में गौशालाओं का संचालन करने में जताई असमर्थता। प्रधान संघ ब्लाक जालौन के प्रधान नगरी शैलजा पटेल हरिपुरा गीता मिश्रा सिहारी पड़ ईया आलोक वर्मा प्रधान रूरा मल्लू प्रधान हरदोई राजा सहित आधा दर्जन प्रधानों ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह को एक मांग पत्र देते हुए बताया कि पिछले 1 वर्ष से गौशालाओं के संचालन में भूसा आदि मे खर्च हुयी धनराशि आज तक न आने से अब उन्हें गौशालाओं का संचालन करने में परेशानी हो रही है। धनराशि के अभाव में वह गौवंशो की देखरेख मे असमर्थ हैं।जो गौशालाओं के संचालन मे प्रति गोवंश ₹30 भेजी जाती है उसे अब ₹50 कर दी जाए जिससे उनकी सही तरीके से देख रहे हो सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया