तमाम माल असबाब समेट कर घर से भागी तीन बच्चों की मां
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। तमाम माल असबाब लेकर तीन बच्चों की मां के घर से भाग जाने की घटना सामने आई है। परेशान पति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि शनिवार/रविवार की रात्रि में उसकी 36 वर्षीय पत्नी करीब एक लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपए नकद अपनी अंटी में बांध कर घर से भाग गई है। जाते जाते वह पांच वर्षीय छोटी बेटी को भी अपने साथ ले गई, जबकि नौ वर्षीय एक बेटी और सात वर्षीय बेटे को घर पर छोड़ गई है। सभी संभावित ठिकानों पर खोजबीन करने के बाद भी पत्नी और छोटी बेटी का कोई पता नहीं चल सका है। परेशान पति ने पुलिस से कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें