स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस बल की देख लेख शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मोहर्रम का पर्व


जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

जालौन। मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम का पर्व स्थानीय प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया।यह पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है जिसमें पहले दिन आलम दूसरे दिन छडें तथा तीसरे दिन की रात मे ताजिया और चौथे दिन मे दोपहर मे ताजिया निकाल कर हसन और हुसैन को याद किया गया तत्पश्चात ताजियों को कर्बला में शनिवार की देर शाम तक दफन किया गया।चार दिवसीय मोहर्रम का पर्व शनिवार को ताजिए के कर्बला में दफन के बाद संपन्न हुआ इस चार दिवसीय पर्व को स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस बल की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। यह पर्व मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की याद में मनाया जाता है इस वर्ष 26 जुलाई को पहले दिन अलम दूसरे दिन 27 को छड़ें तथा इसके बाद 28 जुलाई की रात में ताजिया धारकों द्वारा अपने-अपने घरों से ताजिया निकालकर छोटी सब्जी मंडी के परिसर में एकत्रित किया गया सुबह होते ही सभी ताजिया धारको  को ने अपने-अपने ताजियों को पुनः घर ले गए और दोपहर शनिवार को 12:00 बजे पुनः घरों से अपने अपने रास्तों से होते हुए झंडा चौराहे पर एकत्रित किया जहां अखाड़े का आयोजन किया गया 4:00 सभी ताजिया धारकों ने अपने-अपने ताजियों झंडा चौराहे से उठाया और चुंगी नंबर 4 के रास्ते पर ले गए जहां कर्बला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें दफन किया गया। एक ताजिया नत्थू चौराहे से कोच चौराहे के लिए रवाना किया जो दोहरखेडा स्थित कर्बला मे दफन किया गया। इस मौके पर एसडीएम सुरेश कुमार पाल, सीओ रविंद्र गौतम, कोतवाल समीर सिंह चौकी इंचार्ज शशांक बाजपेई एसआई विपिन कुमार एसआई अमर सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही वही सभी लोगों ने इस पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया