चिमनदुवे मे पानी का संकट मुहल्ले वासी पानी की बूंद बूंद को मोहताज
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-जल संस्थान के खिलाफ पनप रहा रोष
जालौन। मोहल्ला चिमन दुबे मे जल संस्थान की लापरवाही के चलते मोहल्ले वासी पानी की बूंद बूंद को तरसे।एक माह से नलों में नहीं आ रहा पानी। शिकायतों के बाद भी आज तक नहीं हुई सुनवाई। मोहल्ले वासियों में जल संस्थान के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त।मोहल्ला चिमन दुबे निवासी महेंद्र कुमार गणेश राठौर जगदीश प्रसाद सुरेंद्र कुमार आदि एक दर्जन मोहल्ले वासियों ने बताया की पीने का पानी के लिए जल संस्थान द्वारा लगाए गए नलों में 1 माह से पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान के जेई को कई बार लिखित और मौखिक शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इतना ही नहीं शिकायत तहसील दिवस में भी दी गई इसके बावजूद भी आज तक कोई शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया। शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया जा रहा है। 8 माह पूर्व नगर पालिका परिषद जालौन के पूर्व अध्यक्ष को नई पाइप लाइन डालने का प्रार्थना पत्र भी पूर्व में दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र की जनता पीने के पानी को तरस रही है। हम लोगो हैंडपंपों के सहारे है। उसी से पानी लाकर पीने के पानी से काम चलाया जा रहा है।मुहल्ले वासी पीने के पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रही है। जे ई आलोक कुमार से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया नए ट्यूबवेल की लगने के बाद ही इस मोहल्ले में पानी उपलब्ध हो सकेगा। तब तक ग्रामीण पानी की बूंद बूंद को तरसते नजर आएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें