राज्यपाल को सम्बोधित भीम आर्मी चीफ के हमले के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौप कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने की उठाई मांग



उरई (जालौन)। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमले के विरोध में आज गुरुवार को भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय उरई स्थित अम्बेडकर चौराहा पर पहुंच कर प्रर्दशन करते हुए घटना में शामिल हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी एवं संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाये जाने की मांग केन्द्र एवं प्रदेश सरकार से की है।इसके के उपरांत राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट किया। भीम आर्मी के प्रर्दशन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

उक्त प्रर्दशन भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष एवं संयोजक सोनू जाटव एवं पूर्व जिला प्रभारी भीम आर्मी कुलदीप कुलकर्णी, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अतुल गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस मौके पर उक्त नेताओं ने कहा कि 28 जून को देवबंद जनपद सहारनपुर में भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद किसी कार्य से देवबंद गये थे कि अचानक कार सवार आसामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर जानलेवा हमला करते हुए ताबडतोड फायरिंग  कर डाली जिससे गाड़ी में बैठे सभी लोग भयभीत हो गये तभी एक गोली गाड़ी में लगी। उक्त नेता का कहना संगठन मुखिया चंद्रशेखर की हत्या करने के इरादे से आरोपियों ने हमला को अंजाम दिया है।उन्होंने कहा कि एक गोली लगने से घाव भी हो गया।उन्होंने प्रदेश की सरकार से मांग की है कि संगठन मुखिया चंद्रशेखर को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाये तथा हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाये।इस मौके पर प्रमुख रूप से मनोज जाटव, मिथलेश बरसार, पत्रकार पुल्ली, अमित चौधरी, राजकुमार, भारत सिंह आजाद, राहुल जाटव सहित दर्जनों संगठन के लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया